लखनऊ, मई 27 -- मसौली (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र के हाइवे से कस्बा मसौली जानें वाले मार्ग पर बाइक सवार को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मारी दी। हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने ऐम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया। मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सादा मऊ निवासी उपेन्द्र कुमार वर्मा (27) पुत्र स्व अमर सिंह बड़ागांव निवासी लालजी पुत्र राजाराम के साथ मंगलवार को बाइक से कस्बा मसौली की ओर जा रहा था। कि पीछे से स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हालांकि बाइक सवार साथी युवक को मामूली चोटे आई है। मसौली पुलिस ने पहुंचकर घायल को ऐम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया। पु...