बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- स्कॉर्पियो की टक्कर से टेम्पो का चालक घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा- सिरारी मुख्य मार्ग पर सोमवार की संध्या सड़क हादसे में एक टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कैथमा गांव के मोड़ के पास उस समय हुई जब अलीपुर निवासी टेम्पो चालक विकास कुमार लखीसराय से लौट रहा था। इसी दौरान कैथमा मोड़ के पास अचानक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेम्पो सड़क किनारे खेत में पलट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...