प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर में सीएमओ आवास के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार चश्मा विक्रेता और उसके भांजे को टक्कर मारकर घायल कर दिया। परिजन दोनों को मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज ले गए। वहां चश्मा विक्रेता की मौत हो गई। जेठवारा थाना क्षेत्र के संडवाखास उड़ी का डीह निवासी 30 वर्षीय प्रभातचंद मिश्र चश्मा बनाता था। रविवार शाम वह शहर में चश्मे की आपूर्ति करने आया था। शाम साढ़े सात बजे लौटते समय उसकी बाइक पर शहर के करनपुर कटरा रोड निवासी उसका भांजा आलोक तिवारी बैठ गया। सीएमओ आवास के पास अचानक काली रंग की स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मारकर दोनों को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गए। आरोप है कि मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में काफी देर तक उपचार ही नहीं हो सका तो परिजन द...