छपरा, मई 13 -- अंतिम पेज की लीड लगाई जा सकती है चूड़ा मिल से काम कर घर लौट रहे थे दंपती मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत शिवगंज के पास सोमवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में अधेड़ समीका राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी धर्मशीला देवी इसी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों पति-पत्नी पास के एक चूड़ा मिल से काम कर घर लौट रहे थे। तभी सड़क पार करने के दौरान मढ़ौरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दोनों को जबरदस्त टक्कर मार दी। वाहन उन्हें कुचलते हुए छपरा की दिशा में फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीका राम और उनकी पत्नी धर्मशीला देवी पास के एक चूड़ा मिल में मजदूरी का काम करते थे। सोमवार को हर रोज की तरह दोनों काम पर गए थे, लेकिन देर रात तक धर्मशीला देवी घर नहीं लौट...