बक्सर, दिसम्बर 4 -- मातम कृष्णाब्रह्म के पास फोरलेन के अंडरपास पर गुरूवार को हुई दुर्घटना शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया फोटो संख्या- 18, कैप्सन- गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर खड़े परिजन। कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। गुरूवार की सुबह कृष्णाब्रह्म बाजार में फोरलेन किनारे खड़े एक वृद्ध को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के अरियांव गांव निवासी कन्हैया यादव (66 वर्ष) पिता स्व. रामजनम यादव के रूप में की गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण ...