पूर्णिया, नवम्बर 10 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी पश्चिम चौक पर रविवार को सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच-31 पर शव रखकर जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतका बेलगच्छी पश्चिम टोला निवासी शाहिद आलम की 40 वर्षीय पत्नी बीबी रौशनी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो पूर्णिया से बायसी की ओर जा रही थी और उसमें पुलिसकर्मी सवार थे। वाहन की गति तेज थी और उसने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डगरूआ पुलिस और अंचलाधिकारी योगेंद्र दास मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की मदद से परिजनो...