गोपालगंज, फरवरी 16 -- गोपालगंज। जिले के सिधवलिया थाने के झझवा मोड़ पर रविवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देख रेख में दोनों का इलाज चल रहा है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मांझा थाने के कोइनी गांव निवासी नगीना यादव व नारद यादव वैवाहिक कार्यक्रम से संबंधित निमंत्रण कार्ड वितरण के लिए सिधवलिया क्षेत्र में गए थे। लौटने के क्रम में वे दोनों स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...