मधुबनी, मई 16 -- बाबूबरही। पिपराघाट की ओर से बाबूबरही की ओर आने वाली एक बेकाबू स्कॉर्पियो और एक्साइज की दिनदहाड़े रेड से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास गांव में अफरातफरी मच गई। स्कॉर्पियो के पीछे बुलेट बाइक और उसके पीछे एक्साइज की बोलेरो चल रहे थे। एक्साइज और बुलेट से पीछा छुड़ाने के लिए स्कॉर्पियो दुर्गास्थान मोड़ पर टर्न लेते ही ढलान पर उछल गया। जहां स्कॉर्पियो की चपेट में आकर एक 16 वर्षीय दिव्यांग किशोरी जख्मी हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...