खगडि़या, नवम्बर 4 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के मड़ैया बाजार में स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक मड़ैया गांव निवासी मो जलील का 18 वर्षीय पुत्र मो. ओस्मान बताया जा रहा है। घटना को लेकर बाजार का माहौल गर्म बना हुआ रहा। परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम परबत्ता की ओर से एक खराब स्कॉर्पियो को टोचन कर दूसरी स्कॉर्पियो जमालपुर की ओर जा रहा था क इसी बीच मड़ैया बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के पास एक युवक सड़क पार करने के दौरान टोचन में फंसकर गिर गया। इसी बीच पीछे से आ रही टोचन स्कॉर्पियो की चपेट में आने से युवक बुरी तरह घायल हो गया। परिजन व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे प्राइवेट क्लिनिक में प्राथमिक उपचार बाद घायल की स्थिति गंभीर देख उसे हाईयर हेल्थ से...