सोनभद्र, सितम्बर 21 -- शक्तिनगर। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के शक्तिनगर-वाराणसी फोरलेन हाईवे स्थित अटल गेट बीना के समीप रविवार दोपहर लगभग ढाई बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर बाइक सवार तीन घायल हो गए। आनन-फानन में घायल युवकों को अटल अस्पताल बीना में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अंयन्त्र के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक घटना में बाइक सवार 24 वर्षीय सन्नी पांडेय पुत्र रमाकांत पांडेय, 23 वर्षीय विकास सिंह पुत्र अयोध्या और 23 वर्षीय पुष्पेंद्र यादव पुत्र रामप्रताप यादव निवासी अनपरा के हाथ, पैर और सर पर गंभीर चोटे आई हैं। बाइक सवार तीनों युवक शक्तिनगर से अनपरा की तरफ घर जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...