प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- कोहंडौर, (प्रतापगढ़) हिन्दुस्तान संवाद। गंगा स्नान के बाद कार से अयोध्या जा रहे बिहार के श्रद्धालुओं की कार शनिवार रात कोहंडौर के नरहरपुर मोड़ के पास सामने से आई गोंडा के लोगों की स्कॉर्पियो से टकरा गई। इससे दोनों वाहन में सवार 14 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां बिहार की एक महिला श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया गया। साथ मौजूद लोग बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गए। घायलों को भी प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। गोंडा के गायघाट छपही के 36 वर्षीय संजय शर्मा, 42 वर्षीय उमेश, 19 वर्षीय आकाश, 38 वर्षीय सोनी शर्मा, 34 वर्षीय संगीता, 56 वर्षीय अकाला देवी, 28 वर्षीय सुरजेश कुमार और 47 वर्षीय प्रमिला के साथ शनिवार रात स्कॉर्पियो से गंगा स्नान के लिए महाकुम्भ जा रहे थे। रात करीब साढ़े ...