गिरडीह, दिसम्बर 8 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। स्कॉर्पियो और बाइक के बीच रविवार शाम हुई भीषण टक्कर में 18 वर्षीय बाइक सवार कुंदन कुमार तुरी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें सुमित तुरी और सागर तुरी शामिल हैं। तीनों हमउम्र थे और सभी आपस में दोस्त है। मृतक एवं घायल व्यक्ति बेंगाबाद के बारासोली गांव के रहनेवाले हैं। यह घटना बेंगाबाद गिरिडीह एनएच पथ पर सोनबाद के पास सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के सामने घटी है। बताया जाता है कि बारासोली गांव के कुंदन तुरी, सुमित तुरी और सागर तुरी तीनों एक बाइक पर सवार होकर खंडोली से गिरिडीह की ओर जा रहा था। सलूजा गोल्ड स्कूल के सामने विपरीत दिशा यानी गिरिडीह से बेंगाबाद की ओर तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो वाहन और बाइक के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इत...