पूर्णिया, अप्रैल 17 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत कुर्सेला-जोगबनी स्टेट हाईवे पर रूपसपुर आदिवासी टोला के समीप बुधवार को तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक फलका थानाक्षेत्र के कबूला घाट निवासी रमेश टुडू है। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक फलका से आ रहा था। रूपसपुर आदिवासी टोला पहुंचते ही पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दिया। इस घटना जहां बाइक का परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए भेजा और गाड़ी को जब्त कर लिया है। घटना के बाद स्कार्पियो चालक फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...