जहानाबाद, मार्च 8 -- काको, निज संवाददाता। काको थाना क्षेत्र के सरस्वती मोड़ के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घायल युवक नदियावां गांव का निवासी है और टक्कर के बाद उसका एक पैर बुरी तरह टूट गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मानवीयता का परिचय देते हुए उसी स्कॉर्पियो से घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की 112 इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...