बांका, अप्रैल 22 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के लोढ़िया गांव के समीप सोमवार की दोपहर स्कॉर्पियो एवं बाइक के बीच हुई आमने-सामने जोरदार टक्कर में दो किशोर बाइक सवार दोनों 14 वर्षीय लोढ़िया गांव के दिलशान कुमार एवं रघुनंदन कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों गंभीर रूप से जख्मी किशोर को इलाज के लिए फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में ज़ख्मियों का इलाज कर रहे परिजनों ने बताया कि तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सामने से आ रहे बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक से गिरकर दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। इनमें जख्मी रघुनंदन कुमार के पैर बुरी तरह टूट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...