नई दिल्ली, जुलाई 10 -- देश की मिडसाइड SUV सेगमेंट में किन मॉडल का दबदबा देखने को मिल रहा है, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने यानी जून में इस सेगमेंट को एक बार फिर हुंडई क्रेटा ने टॉप करने का काम किया। हालांकि, क्रेटा को ईयरली बेसिस पर हल्की डिग्रोथ का सामना भी करना पड़ा। इस सेगमेंट के टॉप-10 मॉडल की लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो और टोयोटा हाइराइडर का भी दबदबा देखने को मिला। हालांकि, मारुति ग्रैंड विटारा को इस लिस्ट में बड़ी इयरली डिग्रोथ मिली। वैसे, ये टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। चलिए सबसे पहले इस लिस्ट पर नजर डालते हैं। टॉप-10 मिडसाइड SUV सेल्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा की जून 2025 में 15,786 यूनिट बिकीं। जबकि जून 2024 में इसकी 16,293 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 3% की ईयरली डिग्रोथ मिली। महिंद्रा स्कॉर्पियो की जून 2025 ...