नई दिल्ली, मई 16 -- देश के 7-सीटर सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा का जलवा बरकरार है। पिछले महीने यानी अप्रैल में इस सेगमेंट में टॉप-9 की लिस्ट को अर्टिगा ने टॉप किया है। जबकि, महिंद्रा स्कॉर्पियो मामूली अंतर के साथ नंबर-2 पोजीशन पर रही। इन दोनों कारों के बीच महज 246 यूनिट का अंतर रहा। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.97 लाख रुपए है। इन दोनों के अलाावा कोई भी कार 10 हजार यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर रेनो ट्राइबर रही। खास बात ये है कि ट्राइबर इस लिस्ट में शामिल सबसे सस्ती 7-सीटर MPV है। चलिए एक बार टॉप-10 की लिस्ट पर नजर डालते हैं। बात करें 7-सीटर कारों की सेल्स की तो मारुति सुजुकी अर्टिगा की अप्रैल 2025 में 15,780 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2024 में इसकी 13,544 यूनिट बिकी थीं। यानी इ...