नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- भारतीय बाजार में अगस्त 2025 में बिकने वाली टॉप-10 मिड साइज SUVs की लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने इस सेगमेंट को जिस मॉडल ने टॉप किया वो हुंडई क्रेटा है। वैसे क्रेटा कई महीनों सेगमेंट के साथ देश की भी नंबर-1 SUV बनी हुई है। क्रेटा इस लिस्ट में शामिल एकमात्र ऐसी कार भी है जिसकी 15 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। जबकि, अन्य किसी भी मॉडल की 10 से ज्यादा यूनिट नहीं बिकीं। वैसे इस लिस्ट में महिंद्रा और टाटा के 2-2 मॉडल शामिल रहे। जबकि, हुंडई, टोयोटा, मारुति, किआ, होंडा और वोक्सवैगन का 1-1 मॉडल शामिल रहा। चलिए अब इस लिस्ट को देखते हैं। अगस्त 2025 की टॉप-10 मिड साइज SUVs की बात करें तो हुंडई क्रेटा की 15,924 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 9,840 यूनिट, टोयोटा हाइराइडर की 9,100 यूनिट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की 5,743 यूनिट...