भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएन कालेज मैदान में खेले जा रहे केपीएल सीजन-8 में मंगलवार को टाइटन आर्मी का मुकाबला स्कॉरचर्स से हुआ। स्कॉरचर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में पांच विकेट पर 155 रनों का स्कोर बनाया। अबू ताल्हा के 55 रन, साकिब और शादाब के 33-33 रनों का योगदान दिया। टाइटन की ओर से गेंदबाजी में राकेश काजू ने चार और राजा सिंह ने एक विकेट लिया। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटन की टीम निर्धारित 15 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी। ब्रज बिहारी ने 45 रन, राकेश काजू ने 27 और संगम ने 16 रनों की पारी खेली। 15 रनों से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। स्कॉरचर्स की ओर से गेंदबाजी में आशीष तौफीक और आरव ने दो-दो विकेट लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका में शह...