बरेली, जुलाई 13 -- शहर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 2015 में 400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के तहत रामपुर गार्डन स्थित हाइडिल परिसर में सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्वीजीशन (स्कॉडा) हाउस बनाया गया था। प्रोजेक्ट पूरा न होने के चलते शहर के लोगों को तो इसका फायदा नहीं मिला लेकिन स्कॉडा हाउस में तबेला जरूर बना दिया गया था। देखते ही देखते यह बिल्डिंग खंडहर में तब्दील होने लगी। खंडहर हो रही बिल्डिंग को रेनोवेट कर इसे विभागीय कार्य में लेने के लिए यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने अधिकारियों से इसके लिए प्रस्ताव मांगा है। रामपुर गार्डन स्थित एसई नगर कार्यालय के सामने स्कॉडा हाउस बनाने की नींव 2015 में रखी गई थी। एक वर्ष के अंदर ही करीबन दो करोड़ खर्च कर स्कॅाडा हाउस बनाने का काम पूरा कर लिया गया। स्कॉडा हाउस में बस सिस्टम लगाने का काम ह...