शामली, सितम्बर 23 -- शामली। स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्र का शुभारंभ उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा के जयकारों के साथ हुई। इस दौरान मां काली के राक्षस रक्तबीज के वध और मां दुर्गा के द्वारा महिषासुर के वध की लीला का नाटय मंचन किया गया। छात्र छात्राओं ने की सुंदर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल के डायरेक्टर राजीव गर्ग एवं प्रधानाचार्या आशु त्यागी ने नवरात्रों को लेकर छात्र छात्राआों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन मां नौ दुर्गा की आरती के साथ हुआ। राजीव गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से जोड़ने के उन्हें बुराईयों के अंत और अच्चाई की विजय का संदेश देना है। इससे हमें बुराईयों पर अच्छाई की विजय की प्रेरणा मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...