नई दिल्ली, जनवरी 25 -- क्रिकेट स्कॉटलैंड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के इनविटेशन को स्वीकार कर लिया है। भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट से बांग्लादेश की टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 के ग्रुप सी का हिस्सा बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड होगी। आईसीसी ने भी इस बात का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। उधर, स्कॉटलैंड की टीम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी जानकारी बोर्ड के अधिकारियों ने दी है। उन्होंने ये भी माना है कि उनको ये मौका मुश्किल और अलग हालातों में मिला है। क्रिकबज के मुताबिक, क्रिकेट स्कॉटलैंड के चीफ एग्जीक्यूटिव ट्रुडी लिंडब्लेड ने कहा है, "आज सुबह मुझे ICC से लेटर मिला जिसमें पूछा गया था कि क्या हमारी मेन्स टीम मेन्स T...