नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- शादियों का सीजन आ चुका है और नया दौर डिजिटल वेडिंग कार्ड्स का है। स्कैमर्स लगातार इस बात का फायदा उठा रहे हैं कि लोग WhatsApp पर आने वाले कार्ड्स ओपेन करके जरूर देखते हैं। इन दिनों Wedding Invitation Scam बड़े खतरे को तौर पर सामने आया है और आपको भी इससे बचकर और जागरूक रहने की जरूरत है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं और इस स्कैम के बारे में समझते हैं। साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को शिकार बनाने के लिए एंड्रॉयड ऐप्लिकेशन पैकेज (APK) फाइल्स लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप में भेजते हैं। इस APK फाइल को Wedding Invitation नाम दिया जाता है, जिससे यूजर्स को लगता है कि वह उनके किसी दोस्त या जानने वाले की शादी का इनवाइट है। अक्सर लापरवाही में यूजर्स इस APK को इंस्टॉल कर लेते हैं और स्कैम का शिकार बन जाते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.2...