ग्वालियर, जनवरी 29 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चार युवक करीब सात दिन पहले गायब हो गए। पुलिस उन्हें ढूंढ निकालने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच उन्हें पता चला की चारों हरियाणा की पलवल पुलिस की गिरफ्त में है। चार युवकों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला की सभी दूसरे लोगों के बैंक अकाउंट वहां धोखाधड़ी करने वालों को बेचने के लिए आए थे। सभी को सोमवार देर रात पुलिस हरियाणा से ग्वालियर लेकर चली गई। रमन साहू, विशाल साहू और दो नाबालिगों के रूप में पहचाने गए चार युवक करीब सात दिन पहले लापता हो गए थे। तीन दिन तक तलाश करने के बाद उनके परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सोमवार शाम को पुलिस ने उन्हें हरियाणा के पलवल जिले से बरामद किया और ग्वालियर लेकर चली गई। ग्वालियर के एसपी धर्मवीर यादव ने टीओआई को बताया, 'परिजनों ने बताया कि हमा...