आगरा, अप्रैल 24 -- दिव्यांगों के नाम पर शहर में डीलरों ने खेल कर दिया। टैक्स बचाने के चक्कर में दिव्यांगों के नाम पर लग्जरी कार स्वस्थ लोगों को बेच दी। लग्जरी कारों के टैक्स नाम किसी और दिव्यांग कोटे में भरे जाने पर जब जांच हुई तो इसका खुलासा हुआ। संभागीय परिवहन विभाग में ऐसे कई मामले पकड़ में आए हैं। जिन्हें नोटिस भी दिया गया है। जांच चल रही है। गाड़ियों को सीज भी किया जा सकता है।  जानकारी के अनुसार दिव्यांगों के नाम पर फार्म 22 और 21 में डीलरों ने सिर्फ टैक्स बचाने के चक्कर में खेल खेला है। उसकी एवज में उन्हें वाहन स्वामियों जिन्होंने गाड़ियां खरीदी हैं। अतिरिक्त शुल्क भी देने की बात उजागर हुई है। बता दें कि दिव्यांगों को  वाहन खरीदी करने पर 10 फीसदी तक वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) छूट मिलती है। उन्हें मात्र 18 फीसदी जीएसटी देना पड़ती है। ...