लखीसराय, जून 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। रेफरल अस्पताल बड़हिया में मरीजों को अब कंप्यूटरीकृत पर्ची कटवाने से पहले एक नई तकनीकी प्रक्रिया स्कैन शेयर से गुजरना पड़ता है। यह प्रक्रिया आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) से जुड़ाव के लिए अनिवार्य की गई है। जो भविष्य में मरीज और चिकित्सक दोनों के लिए लाभकारी साबित होती है। हालांकि वर्तमान में यह सुविधा संसाधनों की कमी और तकनीकी खामियों के चलते मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। जानकारी हो कि अस्पताल में प्रतिनियुक्त करीब आधा दर्जन डाटा ऑपरेटरों में से एक ऑपरेटर स्कैन शेयर की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए पर्ची काउंटर के बाहर खड़े रहते हैं। जहां मरीजों से मोबाइल नंबर लेकर ओटीपी मंगवाया जाता है। जिसके बाद ही उनका रजिस्ट्रेशन पूरा हो पाता है। इस प्रक्रिया में कुछ मिनट लगते हैं लेकिन धूप, गर...