धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत स्कैन एंड शेयर से टोकन जेनरेट कराकर मरीजों का ओपीडी रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में सोमवार को दिन धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए ऐतिहासिक रहा। यहां राज्य में सबसे अधिक 1736 रजिस्ट्रेशन स्कैन एंड शेयर से किए गए। यह पहला मौका है, जब धनबाद मेडिकल कॉलेज इसमें पहले स्थान पर पहुंचा है। अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को कुल 1745 मरीजों ने इलाज के लिए पर्ची बनवाई। इसमें 1008 नए और 737 पुराने मरीज थे। इन मरीजों में 1736 की पर्ची स्कैन एंड शेयर से बनवायी गई। सिर्फ नौ की मैनुअल रजिस्ट्रेशन कर पर्ची बनाई गई। स्कैन एंड शेयर से 1504 रजिस्ट्रेशन कर रांची सदर अस्पताल दूसरे स्थान पर और 1491 रजिस्ट्रेशन के साथ हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल तीसरे स्थान पर था। इसके बाद रिम्स...