धनबाद, मई 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में अब ओपीडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए नई पहल की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत 20 टैबलेट खरीदेगा। यह टैब अस्पताल के कर्मचारियों को दिए जाएंगे। इन टैब के जरिए कर्मचारी जरूरतमंद मरीजों की ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन में मदद करेंगे। इस योजना का उद्देश्य विशेष रूप से उन मरीजों को सहायता प्रदान करना है, जिन्हें स्कैन एंड शेयर प्रक्रिया में कठिनाई होती है। कई वृद्ध, अशिक्षित और ऐसे लोग जो एंड्रायड स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं कर सकते, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं। ऐसे मरीजों को लाइन में लगकर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। अब अस्पताल के कर्मचारी अपने टैब से इन मरीजों का रजिस्ट्रेशन करेंगे ताकि उन्हें शी...