गोरखपुर, अप्रैल 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर के होटल व रेस्टोरेंट के बारे में जानना अब आसान हो गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के आसपास के 250 होटलों का रिकॉर्ड मोबाइल एप में अपलोड किया है, जबकि होटलों में स्कैनर युक्त स्टीकर भी लगाया गया है। स्टीकर पर होटल संचालक के नाम और लाइसेंस की जानकारी है, जबकि स्कैनर को स्कैन करने के बाद लाइसेंस नंबर डालते ही उसका विवरण उपलब्ध हो जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने होटलों के बारे में लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। मोबाइल एप पर होटलों का रिकॉर्ड अपलोड करना शुरू किया है। शुरुआती दौर में रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के आसपास के होटलों को इसमें शामिल किया गया है, जबकि शहर के सभी होटल व रेस्टोरेंट को इसमें शामिल किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के फेल हुए ...