अलीगढ़, अक्टूबर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह बंद मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। खास बात ये है कि पुलिस ने स्कैच के आधार पर आरोपियों को दबोचा। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर को दोदपुर एमबी क्वार्टर में बंद मकान में चोरी हुई थी। मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस आधार पर एक आरोपी का स्कैच तैयार कराया गया। उसकी पहचान के लिए पूर्व में चोरी की घटनाओं में जेल गए अभियुक्तों से स्कैच दिखाकर पूछताछ की गई। इसमें सभी ने प्रदीप शर्मा उर्फ सोनू निवासी गोविंद नगर के रूप में उसे पहचाना। इस आधार पर पुलिस ने प्रदीप को हिरासत में लिया। उसने बताया कि साथी भुवनेश के साथ मिलकर चोरी की थी। प्रदीप की निशानदेही पर पांच हजार रुपये, एक चांदी का सि...