गिरडीह, जुलाई 14 -- खोरीमहुआ। स्केटिंग यात्रा पर निकले कोडरमा जिला के फुलवरिया निवासी शिव भक्त अजय विश्वकर्मा का स्वागत डोरंडा में रविवार को किया गया। अजय हरिद्वार से 1500 किलोमीटर की यात्रा तय कर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए निकले है। इसी क्रम में रविवार को डोरंडा में उनका भव्य स्वागत किया गया। करीब एक घंटा विश्राम के बाद यात्रा प्रारंभ करते हुए अजय ने कहा कि हमारी यात्रा अखण्ड भारत के पुनर्निर्माण तथा सनातन धर्म के प्रति युवाओं में जागरूकता को लेकर है। कहा कि हम युवाओं से आग्रह करते है कि हमारा सनातन ही हमारी पहचान है। इसे मिटाकर हम कहीं के नही रहेंगे। ना हमारी पहचान बचेगी ना हमारा धर्म। कहा कि हम हिंदुस्तानी गौरवांवित महसूस करते है जब विदेशों में सनातन की चर्चा होती है। लोग वहां सनातन धर्म को अपनाते है। कहा कि इस य...