फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे अंडर-17 व 19 आयुवर्ग में बालकों के मुकाबले कराए गए। सहायक शिक्षा अधिकारी हरबीर अधाना ने बताया कि बॉक्सिंग, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स, स्केटिंग, हॉकी के मुकाबले राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 में संपन्न कराए गए, जबकि अन्य खेलों के मुकाबले विभिन्न निजी स्कूलों एवं अकादमियों में संपन्न कराए गए। बॉक्सिंग में रोचक मुकाबले हुए अंडर-17 आयुवर्ग के 46 किलो से कम भार वर्ग में डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ का अनंत प्रथम, विवेक द्वितीय और जेवीएन स्कूल का रमेश तृतीय रहा। वहीं 46-48 किलो वर्ग में बाल कल्याण स्कूल के मोहित ने पहला, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के अरुण ने दूसरा और एमपीएस के नितेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 48-50 किलो वर्ग में मुकुल स्कूल के विशेष, कंचन स्कूल ...