नोएडा, अप्रैल 22 -- ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में 19 और 20 अप्रैल को दो दिवसीय ग्रेनो स्केटिंग चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियनशिप हुई। इसका आयोजन जिला रोलर ग्रेनो स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया। इसमें जिले के 15 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता। एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 300 मीटर और 500 मीटर दौड़ में क्वाड, टॉय इनलाइन, एडजस्टेबल और इनलाइन स्केट कैटेगरी में अंडर- 4 से लेकर सीनियर वर्ग कैटेगरी में बालक और बालिका वर्ग में 339 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियंस ट्रॉफी के ओवर ऑल विजेता लोट्स वैली इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...