गाज़ियाबाद, मई 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वैशाली स्थित सन वैली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सातवें नेशनल बैंडी फेडरेशन कप 2025 में हिस्सा लिया। विशाखापत्तनम में 16 से 18 मई 2025 तक आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में 12 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था और स्कूल के छात्रों ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। अंडर-12 बालिका वर्ग में यूपी ने तेलंगाना को हराया। विजेता टीम में यग्न्या सिंह व तनिषा जैन शामिल थीं। विद्यालय के वेदांशु राजपूत अंडर-19 बालक वर्ग में तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीम का हिस्सा रहे। वहीं अंडर-12 ब्वायज टीम में विद्यालय के मेहुल, अद्विक व सारांश सिंह ने भी प्रतिभा दिखाई। सोमवार को प्रधानाचार्य प्रीति गोयल ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्कूल में सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...