सहारनपुर, जुलाई 29 -- देवबंद। सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में सोमवार को आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा चार स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब अपने नाम किया। जानसठ स्थित एंबियश एकेडमी में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के रूद्र प्रताप सिंह, वरुण सिंह, वासुपाल व अनन्या त्यागी ने स्वर्ण पदक जबकि वनराज कुमार व अनन्त प्रताप सिंह ने रजत पदक और धनराज, भव्या सैनी एवं कार्तिक पुंडीर ने कांस्य पदक जीते हैं। प्रधानाचार्य रुपेश सैनी ने छात्रों के शानदार खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह खेल छात्रों की एकाग्रता, शारीरिक समन्वयता आदि को विकसित करने में सहायता प्रदान करते हैं। इस दौरान अनिता सैनी, शिवकुमार सैनी, वंदना ध्रुव और संदीप धीमान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...