नोएडा, मई 12 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य रोड रैंकिंग रोलर चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा के भाई-बहन ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। दो दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन आगरा स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 9 से 10 मई तक किया गया। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही स्केटिंग अकादमी में प्रशिक्षण लेते हैं। कोच चरण सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ी शाश्वत उपाध्याय ने 11 से 14 आयु वर्ग में क्वाड्स रोड रेड श्रेणी के 500 मीटर में रजत पदक और मैराथन में स्वर्ण पदक जीता। जबकि शानवी उपाध्याय ने मैराथन में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बताया कि शाश्वत उपाध्याय चार बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी प...