बहराइच, नवम्बर 22 -- अयोध्या दर्शन को जाने में युवाओं में जोश है तेजवापुर। अयोध्या दर्शन को जाने में युवाओं में जोश है। जत्थों के जत्थे विभिन्न माध्यमों के जरिए जा रहे हैं। कभी काइक का काफिला तो कभी पैदल की युवाओं का समूह अयोध्या जा रहा है। नेपाल से भी बड़ी संख्या में युवा बाइकों के जरिए समूह में जा रहे हैं। इसी तरह स्केटिंग के जरिए भी कई जत्थे जा चुके हैं। कुछ ऐसा ही शनिवार को देखने को मिला है। स्केटिंग यात्रा के माध्यम से सीतापुर जिले के रेऊसा निवासी उपेंद्र कुमार व रामपुर मथुरा निवासी विकास यादव स्केटिंग के माध्यम से अयोध्या में भगवान श्रीराम व हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए जा रहे हैं। शनिवार को टिकोरा मोड़ पहुंचने पर लोगों ने स्वागत राम भक्तों का स्वागत किया। उपेंद्र व विकास ने बताया कि रविवार सुबह अयोध्या में राम मंदिर, हनुमानगढ़ी समेत विभ...