मोतिहारी, जून 16 -- जिले के युवाओं में स्केटिंग के प्रति हाल के दिनों में आकर्षण बढ़ा है। साल 2021 से स्केटिंग की प्रतियोगिता में तेजी आयी है। इसके बावजूद शहर में खिलाड़ियों के लिए स्थाई जगह तथा बढ़िया ट्रैक नहीं है। छात्र-छात्राओं की रुचि को देखते हुए जिले के कई युवकों ने खुद से अपना संगठन बना रखा है। साहिल चौधरी, आनंद ठाकुर, रिषु कुमार, सुमित कुमार, अवनिश कुमार, अमन कुमार, विशाल कुमार, दीपक कुमार आदि ने बताया कि जिले के खिलाड़ी ही प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हैं। सभी अपने-अपने इलाके में खाली जगह देखकर जूनियर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मुहैया कराते हैं। इससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधरा है। कई खिलाड़ी जिले से बाहर खेलने गए हैं और उन्होंने उपलब्धियां भी हासिल की हैं। अमृत कुमार, आयुष रंजन सिंह, अनमोल राज, मन्नू कुमार, अमन कुमार, आदर्श कुमार, आयुष ...