मोतिहारी, जून 26 -- तुरकौलिया। शहर से सटे रघुनाथपुर निवासी किराना दुकानदार मुकेश सिंह व पम्मी सिंह का 12 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार व उसका साथी साहिल कुमार स्केटिंग करते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले हैं। पीठ पर बैग व हाथ में तिरंगा लिए लगभग 1500 किलोमीटर की इस कठिन यात्रा की शुरुआत इन दोनों ने पिछले बुधवार को शुरू की थी। वे अभी अयोध्या होते हुए दिल्ली तक पहुंच चुके हैं। रिशु के पिता मुकेश सिंह मूलतः पहाड़पुर थाना के हेमंतपुर टीकूलिया के रहने वाले हैं। वे रघुनाथपुर में आवास बनाकर किराना दुकान चलाते हैं। वे अपने इकलौते पुत्र रिशु कुमार व पुत्री गुड्डी कुमारी की पढ़ाई मोतिहारी में हो रही है। रिशु के स्केटिंग के प्रति लगाव व जुनून देखकर उसे स्कॉर्टिंग चलाने के लिए प्रतिदिन गांधी मैदान में भेजते थे। 12 साल के उम्र में ही रिशु के अंदर इतना ज...