बलरामपुर, नवम्बर 8 -- बलरामपुर संवाददाता। 51वीं यूपी बटालियन के निर्देशन में वन्दे मातरम थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को एनसीसी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कैडेटों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो पाण्डेय ने कहा कि वन्दे मातरम के 150 वर्ष भारत की राष्ट्रीय स्मृति का एक गौरवशाली उत्सव है, जिसका उद्देश्य वंदे मातरम की भावना और भारत के इतिहास में इसकी अद्वितीय भूमिका का सम्मान करना है। वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की सामूहिक चेतना का प्रतीक है। एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि एक सशक्त जन-आंदोलन के रूप में इस अभिया...