हल्द्वानी, सितम्बर 10 -- हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के करियर काउंसलिंग सेल की ओर से स्केच आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब 50 छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने छात्रों का प्रोत्साहन किया और कहा कि करियर काउंसलिंग सेल छात्रों को नए करियर विकल्प के लिए दिशा प्रदान कर रहा है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्केचिंग के लिए तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...