फिरोजाबाद, अगस्त 17 -- फिरोजाबाद। शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया। गुब्बारे और तिरंगा झंडों से स्कूल, कालेज परिसर सजाए गए। छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से जन-गण-मन का गान किया। देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया गया। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रमाशंकर ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। नृत्य और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मौके पर प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर, प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर, मैनेजर मुकुल भटनागर उपस्थित रहे। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने ध्वजारोहण किया। छात्रों ने नृत्य, नुक्कड़ नाटक, भाषण और कवि...