साहिबगंज, जुलाई 2 -- बरहेट । स्थानीय प्लस टू एसएसडी हाईस्कूल परिसर में मंगलवार को स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। कार्यक्रम में बरहेट और पतना प्रखंड के सभी स्कूल शिक्षक शामिल हुए। स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के जिला समन्वयक मोहन हाजरा ने बताया कि यह कार्यक्रम स्कूली हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 6 से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है ताकि शिक्षक स्कूलों में बच्चों को आसानी से कार्यक्रम को समझा बुझा सके । कार्यक्रम 1 से लेकर 5 जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं उम्र परिवर्तन के संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य जानकारी,जेंडर समानता,हिंसा और चोटों के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट और सोशल मीडिया ...