बक्सर, दिसम्बर 17 -- युवा के लिए --- फोटो संख्या 33 कैप्शन - भकुरा गांव स्थित विद्यालय। सिमरी। प्रखंड क्षेत्र के भकुरा गांव स्थित मध्य विद्यालय का स्थानातरण गायघाट स्कूल में कर दिए जाने से बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। ठंड के इस मौसम में बच्चों को पगडंडियों के सहारे होकर स्कूल जाना पड़ रहा है। दो कमरों वाले इस स्कूल को वर्ष 2010 में उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय किया गया था। उस वक्त स्कूल में प्रर्याप्त संख्या में न तो वर्ग कक्ष थे और न ही अन्य जरूरी संसाधन। ऐसे में शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं के समक्ष पठन-पाठन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी। इस बीच सरकार की नीति के कारण भकुरा स्कूल को गायघाट मध्य विद्यालय में स्थांतरित कर दिया गया। इससे बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की भी परेशानी बढ़ गई है। स्कूल स्थानांतरित होने से ग्रामीणों में काफी गुस्स...