कोडरमा, मार्च 7 -- कोडरमा संवाददाता । राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर क्लास एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने छह मार्च को स्कूल स्तर पर खेल महोत्सव में हिस्सा लिया। शुरूआत जिला मुख्यालय स्थित आदर्श मिडिल स्कूल कोडरमा में हेडमास्टर अश्विनी कुमार तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि खेल का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेलों के जरिए हमारी शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है। आज के समय में खेल ना सिर्फ स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है,बल्कि अनुशासित और परस्पर सहयोगपरक जीवन जिनके लिए बेहद जरूरी है। खेल किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीम भावना की सीख देते हैं। खेल आजकल कई रोजगार का सृजन भी कर रहे हैं। मोबाइल से दूर रहकर मानसिक अवसाद से बचने के लिए बच्चों को शाम के समय कम से कम एक घंटा मैदान में जाकर अवश्य खेलना चाहिए। खेल महोत्सव ...