गढ़वा, नवम्बर 5 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बुधवार को स्कूल स्तरीय टैलेंट हंट प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उसमें प्रथम अंकित पात्रा, द्वितीय लकी कुमार और तृतीय उपासना गोस्वामी को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। उसके साथ ही साथ वैभव राज, अरशद खान, निखिल कुमार,अयान आलम, कनक कुमारी, ऋतिक कुमार झा को सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ति पत्र और नगद राशि प्रदान किया गया। टैलेंट हंट प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की गई थी। उसमें जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 4000 बच्चे शामिल हुए थे। उन बच्चों में अंकित पात्रा ने 76 अंक लाकर स्कूल में टॉप किया है। लकी कुमार 66 और उपासना गोस्वामी 55 अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय परिवार उक्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर निदेशक सुशील केसरी ने बच्चों को भविष्य...