बेगुसराय, फरवरी 22 -- बछवाड़ा। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसीदपुर में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। इस बाबत प्रधानाध्यापक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रधानाध्यापक ने कहा है कि विद्यालय के तीन कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने 10 पंखे, लैपटाप के चार्जर, माउस, साउंड सिस्टम, एलईडी बल्ब व इनवर्टर की बैटरी चोरी कर ली है। चोरों ने विद्यालय के वर्ग कक्ष में रखी आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे लैपटाप, कई अभिलेख व अन्य उपस्करों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...