बागपत, सितम्बर 25 -- बालैनी क्षेत्र के मुकारी गांव में स्कूल से वापस लौट रहे छात्र पर एक दर्जन से अधिक युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। छात्र की तहरीर पर तीन नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चांदीनगर क्षेत्र के कहरका गांव निवासी वंश त्यागी बालैनी क्षेत्र के मुकारी गांव के इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र है। मंगलवार को वह कॉलेज की छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रहा था रास्ते में कॉलेज में पढ़ने वाले तीन छात्र अपने दर्जन भर साथियों के साथ खड़े थे। उन्होंने छात्र को देखते ही धारदार हथियारों से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित छात्र किसी तरह थाने पहुंचा और मामले की जानकारी दी। छात्र की तहरीर पर अफजल, समीर और चाहत सहित 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। ...