गोरखपुर, जुलाई 8 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र एक राजकीय हाई स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा के साथ मंगलवार को तीन युवकों ने अश्लील टिप्पणी के साथ छेड़खानी कर दी। छात्रा के प्रतिरोध करने पर जान माल की धमकी के साथ उसकी पिटाई भी कर दी। कार्रवाई को लेकर छात्रा के पिता ने एक नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच करने के साथ ही एक युवक को हिरासत में ले लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नौवीं की छात्रा मंगलवार को स्कूल से पढ़कर 12:30 बजे साइकिल से घर लौट रही थी। आरोप है कि इसी दौरान पिपराइच सोनबरसा बाजार मार्ग के इस्लामपुर भट्ठा के पास सुनसान जगह पर पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रा को देखकर अश्लील टिप्पणी के साथ छेड़खानी की। नाराज होकर छात्रा ने लड़कों का प्रतिशोध किया जि...