देहरादून, सितम्बर 24 -- स्कूल से लौटते वक्त 12वीं के छात्र पर सहपाठी ने हमला कर दिया। आरोप है कि कढ़े को हथियार बनाकर सिर पर हमला किया गया। घायल के सिर पर 12 टांके लगे हैं। शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि मीना रावत निवासी विजय कालोनी हाथी बड़कला ने शिकायत दी। उनका भांजा शौर्य बिष्ट 12वीं में पढ़ता है। बीती चार सितम्बर को शौर्य स्कूल गया था। छुट्टी के समय उसी के स्कूल के एक छात्र ने अन्य छात्रों के साथ मिलकर मारपीट की। कड़े को हथियार की तरह प्रयोग कर बुरी तरह मारपीट कर उसका सिर फाड़ दिया और हाथ भी तोड़ दिया। शौर्य के सिर पर टांके आए और उसके हाथ पर प्लास्टर लगा है। घटना के बाद शौर्य मानसिक तनाव में है और स्कूल जाने से डर रहा है। शिकायत पर प्राथमिक जांच के बाद मंगलवार को छात्र और उसके एक साथ...